Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Shayad Phir Se - Rahul Vaidya Lyrics

Shayad Phir Se - Rahul Vaidya Lyrics

Shayad Phir Se - Rahul Vaidya Lyrics Singer Rahul Vaidya Music Barrel Song Writer Kirat Gill चलो फिर से मिलते हैं इकरार करने को जो बातें अधूरी रह गयी थी उसे इज़हार करने को चलो फिर से मिलते हैं जो भी हमसे गुस्ताखी हुई चलो भूल के अब बस प्यार करें तुम शामों में फिर सुनने आओ फिर इश्क़ पड़े गुलज़ार बने बहुत करली बातें लोगों में बस अब और ना हो देरी बहुत अब बीत लिए सावन फिर उस हवा से मिलते हैं जहाँ पहली बार गले मिले उस जगह पे मिलते हैं शायद फिर से दिल मिल जाए उस वजह से मिलते हैं जहाँ पहली बार गले मिले उस जगह पे मिलते हैं शायद फिर से दिल मिल जाए उस वजह से मिलते हैं देख के सितारों को फिर से उन बहारों को दिल के बीमारों को दावा दी जाए फिर से मुस्कुराते हैं चल चाँद को बुलाते हैं हाथों को मिला के फिर दुआ की जाए बात इतनी सी ही तो थी बात को यही छोड़ते हैं किरत से फिर से प्यार हो जाए बस उस तरह से मिलते हैं जहाँ पहली बार गले मिले उस जगह पे मिलते हैं शायद फिर से दिल मिल जाए उस वजह से मिलते हैं हो हो हो.. पहले तो चुप से रहेंगे फिर धीमें स...